LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी , नई कीमत आज से लागू , जाने नई दर
नई दिल्ली , 2024-08-01 14:04:35
नई दिल्ली 01 अगस्त 2024 - आज से अगस्त का महीना शुरू हो चुका है। महीने के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। बजट के बाद LPG सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। दिल्ली से पटना और श्रीनगर से चेन्नई तक LPG सिलेंडर की कीमतों में आज 01 अगस्त से बदलाव हुआ है।
इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतें में बदली हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार भी जस की तस हैं। कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 8.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
LPG सिलेंडर आज यानी 01 अगस्त से 6.50 रुपये, कोलकाता में LPG सिलेंडर 8.50 रुपये, मुंबई में 7 रुपये और पटना में 8 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में रेट 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है। इससे पहले 31 जुलाई तक 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1646 रुपये का मिल रहा था।
दूसरी तरफ कंपनियों ने घरेलू LPG सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. यह सिलेंडर पहले की ही तरह दिल्ली में 803 रुपये की दर पर मिलता रहेगा। इसके अलावा 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का है।
तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में इजाफा कर दिया है। इसके रेट में 3006.71/ किलो लीटर की बढ़ोतरी की बढ़ोतरी की गई है। नया रेट आज से ही लागू होगा।