सक्ती में बंद हुआ सट्टे का कारोबार?? , अब कैसे जल रहा है सटोरियो के घर का चूल्हा , जाने क्या कहते है जानकार
सक्ती , 01-08-2024 8:51:40 AM
सक्ती 01 अगस्त 2024 - सट्टे के लिए बदनाम सक्ती शहर में पिछले कुछ महीनों से सट्टे को लेकर कोई खबर सामने नही आ रही है। ऐसे में पुलिस और आमलोगों को लग रहा है कि सक्ती शहर से अब सट्टे का नामोनिशान मिट गया है। पुलिस और लोगो की यह सोच कितनी सही है ये तो हमे नही पता लेकिन जानकारों के इस एक सवाल से पुलिस और सक्ती शहर के लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है और वो सवाल यह कि सट्टा बंद होने के बाद सटोरियो के घरों का चूल्हा कैसे जल रहा है।
जानकारों का यह सवाल है तो सौ टके का क्योंकि सक्ती में जितने भी सटोरिये थे उनकी रईसी , ठाठ-बाट , खाना-पीना सब सट्टे की कमाई से होता था। चूंकि अब यह दावा किया जा रहा है कि सक्ती से सट्टे का सफाया हो चुका है तो फिर यह रईसी कैसे मेंटेन हो रहा है।
जानकर यह भी बताते है कि आज सक्ती में जितने भी लोग सट्टे के कारोबार कर लखपति और करोड़पति बने है उंसके पास 80 के दशक में खाने तक के लाले थे , कोई बाजार में पसरा लगता था तो कोई मिट्टी तेल बेचता था तो कोई होटल में प्लेट धोता था। लेकिन सट्टे के कारोबार में आने के बाद इनके घरों में रुपयों की ऐसी बरसात हुई कि देखते ही देखते इनकी गिनती बड़े सेठों में होने लगी।
अब जब सक्ती से सट्टे का सफाया हो चुका है उंसके बाद भी इनके ठाठ बाठ में कमी नही आना साफ जाहिर करता है कि इस काले कारोबार में इन लोगो ने इतनी संपत्ति इकट्ठा कर ली है कि आने वाली कई पुश्ते तब तक आराम से बैठ कर खा सकती है तक जब तक ED , ACB , EOW , IT और CBI इनके दरवाजे में दस्तक ना दे।

















