सक्ती से बड़ी खबर - मधु अग्रवाल हुई चैन स्नेचिंग का शिकार , बाईक सवार दो आरोपी साढ़े तीन तोला का चैन लूटकर हुए फरार
सक्ती , 31-07-2024 1:17:57 AM
सक्ती 30 जुलाई 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा दिव्यांग महिला दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग का शिकार हो गई है। बाईक सवार दो अज्ञात आरोपी गले से साढ़े तीन तोला वजनी सोने की चैन लूट कर फरार हो गए है। फिलहाल सक्ती पुलिस अपराध दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवारी बाजार निवासी पीड़िता मधु अग्रवाल पति अशोक अग्रवाल उम्र 54 वर्ष दिव्यांग है। मधु रोज की तरह अपने एक कर्मचारी के साथ व्हीलचेयर पर बैठ कर इवनिंग वाक में निकली थी। शाम लगभग 06.30 बजे वह कोरबा रोड पर थी इसी दौरान दो अज्ञात आरोपी बाइक पर कंचनपुर की तरफ से आये और मधु अग्रवाल या उसके कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले गले मे पहले साढ़े तीन तोला सोने की चैन और लॉकेट को छपट्टा मार कर सक्ती बस्ती की तरफ भाग गए।
बता दे कि सक्ती में अभी तक उठाईगिरी या चोरी के मामले सामने आते रहते थे लेकिन चैन स्नेचिंग का यह मामला पहली बार सामने आया है। इस वारदात के बाद मॉर्निंग और इवनिंग वाक में निकलने वाली महिलाओं में दहशत ब्याप्त है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

















