सक्ती कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही , CHO सविता कुर्रे को किया बर्खास्त , इस वजह से हुई कार्यवाही
सक्ती , 30-07-2024 1:29:27 AM
सक्ती 29 जुलाई 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकासखंड मोहंदी कला में पदस्थ CHO ( सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संविदा ) सविता कुर्रे को लगातार अपने कार्य स्थल में बिना जानकारी अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है।
बता दे कि सविता कुर्रे लगातार बिना किसी पूर्व जानकारी के अपने कार्यस्थल में अनुपस्थित थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय के द्वारा सविता कुर्रे को सुनवाई का अवसर देते हुए 07 दिवस के भीतर स्पष्टी करण मांगा गया था।
अपने स्पष्टीकरण में कोई भी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती की अनुशंसा पर एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ की मानव संसाधन नीति 2018 की कंडिका 34 के बिंदु क्रमांक 34.7 अनुसार संविदा सेवा समाप्त कर दिया गया है।

















