पति से तलाक होने पर महिला ने मनाया जश्न , लोगो को दी ग्रैंडपार्टी , लोग कर रहे है कई तरह के कमेंट्स
नई दिल्ली , 2024-07-27 19:03:46
नई दिल्ली 27 जुलाई 2024 - तलाक वैवाहिक जीवन अथवा वैवाहिक बन्धन के अन्त को कहा जाता है. तलाक सामान्यतः विवाह के कानूनी दायित्वों और कर्त्यव्यों को निरस्त करने अथवा पुनर्गठित करने की आवश्यकताओं को पूरा करता है मतलब यह विभिन्न राज्यों अथवा देशों के विधिक नियमों के अनुसार विवाहित जोड़ों के विवाह-बंधन को खत्म करने तरिका है. इस दौरान एक महिला की तलाक पार्टी पूरी दुनिया में चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल, अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने तलाक के बाद जमकर डांस किया और अपनी खुशी का इजहार भी किया है. भारत जैसे कई एशियाई देशों में तलाक अब भी एक वर्जित विषय है. तलाक लेने वाली महिलाओं की हालत आमतौर पर खराब है, जिन्हें आवाज उठाने और विवाह को तोड़ने के लिए दोषी ठहरा दिया जाता है. ऐसे में एक पाकिस्तानी महिला की तलाक पार्टी इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रही है. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला ने बैंगनी रंग का लहंगा पहन रखा है और वो बॉलीवुड गानों पर खुशी से नाचती हुई दिख रही है. महिला को देखने वाले दर्शक तालियां बजा रहे हैं. महिला के पीछे बैकग्राउंड में “तलाक मुबारक” लिखे गुब्बारे जश्न के माहौल को और बढ़ाते दिख रहा है।
एक फेसबुक पेज ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया: “अगर हमारे देश में यह सब जारी रहा, तो एक दिन शादी का विचार खत्म हो जाएगा.” जबकि कई यूजर्स ने ऐसे जहरीले संबंधों से बचाने पर जोर दिया है. हालांकि, तलाक जैसे मौके पर जश्न मनाने वाली प्रवृत्ति ने बहस छेड़ दी है, जिसमें पाकिस्तान में कई लोगों ने महिला की आलोचना की है।
महिला के तलाक का जश्न मनाने पर कुछ लोग उनपर भड़कते दिख रहे हैं. तो वहीं, तलाक के लिए महिला को समर्थन भी मिल रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।