सक्ती - गेवाडीन कॉलोनी में पुलिस की दबिस , एक महिला और एक पुरूष गिरफ्तार , जाने क्या है मामला
सक्ती , 27-07-2024 1:15:58 AM
सक्ती 26 जुलाई 2024 - SP अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर सक्ती पुलिस ने गेवाडीन कॉलोनी में दबिस देकर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है।
दरअसल आज 26 जुलाई को मुखबीर सूचना मिली थी कि गेवाडीन कालोनी सक्ती निवासी दुमान दास भारद्वाज और गुडडी सतनामी अपने निवास स्थान के पास में हाथ भट्टी से निर्मित देसी महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई।
मौके से आरोपी दुमान दास भारद्वाज पिता कोटवार भारद्वाज निवासी गेवाडिन कॉलोनी के कब्जे से 07 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब और गुडडी सतनामी पति बाबुलाल लहरे निवासी गेवाडिन कॉलोनी सक्ती के कब्जे से 06 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल 13 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियो को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्रिजेश तिवारी , उप निरीक्षक समीर डूंगड़ूँग , प्रधान आर संजीव शर्मा , आरक्षक जोगेश राठौर ,याद राम चंद्रा , गणेश राम साहु और महिला आरक्षक आफसा परवीन शामिल रहे।

















