सक्ती - जमीन विवाद में दो पक्ष आपस मे भिड़े , 05 लोग घायल , पुलिस जाँच में जुटी
सक्ती , 26-07-2024 10:57:07 PM
सक्ती 26 जुलाई 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस घटना में 05 लोगो के घायल होने की खबर है। घटना ग्राम पंचायत चरौदी की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।
इस मामले में मालखरौदा पुलिस ने घसनीन बाई खाण्डे की शिकायत पर आरोपी रथराम पारधी , पकालू पारधी , मुन्ना बाई पारधी और एक अन्य के खिलाफ 115 (2) BNS , 296 BNS , 3 (5) BNS , 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

















