सक्ती - ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच जमकर बवाल , भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सक्ती , 24-07-2024 11:42:52 PM
सक्ती 24 जुलाई 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच जमकर बवाल हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के सरकारी वाहन को कई घंटे से रोक रखा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम डूमर पारा में डोलोमाइट खदान को लेकर आज जन सुनवाई आयोजित थी। इस जन सुनवाई में तय समय पर अधिकारी पँहुचे और बना पंच , सरपंच के पँहुचे जन सुनवाई पूरी कर जाने लगे। इस बीच ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और अधिकारियों पर खदान संचालक से मिली भगत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारी पतली गली से निकल ही रहे थे कि ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और जमकर खरी खोटी सुनाने लगे। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही थी।
सूत्रों की माने तो आज की जन सुनवाई को निरस्त कर फिर से जन सुनवाई आयोजित करने की आश्वासन के बाद ग्रामीणों की नाराजगी कुछ कम हुई।

















