सक्ती - गौ सेवक मयंक सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार , अब भी कई फरार
सक्ती , 21-07-2024 1:04:08 AM
सक्ती 20 जुलाई 2024 - गौ सेवक मयंक सिंह ठाकुर पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही घटना के कुछ अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में मयंक राजपूत पिता चंद्रशेखर राजपूत उम्र 22 वर्ष , शैलेंद्र साहू पिता कैलाश साहू उम्र 25 वर्ष , सुनील महंत पिता रत्थुराम महंत उम्र 28 वर्ष और अरूण साहू पिता जयशंकर साहू उम्र 24 वर्ष सभी निवासी कुडेकेला थाना छाल, जिला रायगढ़ शामिल है।
बता दे कि 18 जुलाई की दोपहर 01बजे ग्राम खड़गांव (जोबी) के पास कुछ लोगो द्वारा तस्करी कर गौवंश को ले जाया जा रहा है जिस पर मयंक सिंह ठाकुर अपने दोस्त निलेश पटेल, सोनू सिदार, रोहन तिर्की, के साथ बाईक से ग्राम खड़गांव (जोबी) पहुंचे और करीब 100 गौवंशों को मुक्त कर वापस सक्ती आ रहे थे इसी दौरान मसनिया स्वागत गेट के पास बोलेरो और स्वीफ्ट कार से करीब 12 से 15 आरोपियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया।

















