छत्तीसगढ़ - पहली कक्षा की छात्रा के ऊपर गिरी स्कूल की जर्जर दीवार , मौके पर ही हुई बच्ची की मौत
धमतरी , 20-07-2024 2:34:16 AM
धमतरी 19 जुलाई 2024 - इस वक्त धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है यहां प्राथमिक शाला चुरियारा क्रमांक एक में बाउंड्री वॉल गिरने से खेल रही पहली क्लास की छात्रा दुर्गा कमार (06) की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना प्राथमिक शाला चुरियारा नगरी क्रमांक एक की बताई जा रही है जहां पहली क्लास में पढ़ाई कर रही छात्रा दुर्गा पिता बिसाहू कमार वार्ड नंबर 2 निवासी शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे स्कूल गेट के पास खेल रही थी तभी दीवाल गिरी और उसमें दब कर बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची ने एक महीना पहले ही यहां एडमिशन ली थी।
घटना स्थल पर जांच करने नगरी के तहसीलदार केतन भोयर , DEO , BEO सहित वार्ड पार्षद टिकेश्वर ध्रुव स्कूल पहुंचे। इस संबंध में तहसीलदार केतन भोयर ने बताया कि प्राथमिक शाला में गेट के पास बच्ची मध्यान्ह भोजन के बाद खेल रही थी तभी दीवार सहित लोहे का गेट छात्रा के ऊपर गिर गई। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इसमें मुआवजा का प्रावधान है मामले की जांच की जा रही है।

















