अनंत अम्बानी की शादी में बिना न्योता के आना युट्यूबर और बिजनेसमैन को पड़ा भारी , हुए गिरफ्तार
महाराष्ट्र , 2024-07-15 11:26:11
मुंबई 15 जुलाई 2024 - अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दो अनजान लोगों के घुसने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी शादी समारोह देखने के लिए यहां पहुंचे थे। खास बात है कि अंबानी परिवार के इस हाईप्रोफाइल कार्यक्रम में एंट्री के लिए QR कोड, रिस्टबैंड जैसी कई व्यवस्थाएं की गईं थीं।
पुलिस ने बताया है कि बगैर निमंत्रण कार्यक्रम में घुसने की कोशिश करने वालों के नाम वेंकटेश नरासिया और एलएम शफी शेख हैं। एक ओर जहां 26 वर्षीय नरासिया यूट्यूबर है। वहीं, 28 साल का शेख खुद के बिजनेसमैन बता रहा है। सुरक्षा अधिकारियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने नोटिस थमाकर और कानूनी कार्रवाई कर दोनों को जाने दिया।
बता दे कि मेहमानों से ईमेल या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए कहा गया था। आने की पुष्टि करने वालों को QR कोड कार्यक्रम से छह घंटे पहले साझा किए गए। मोबाइल फोन पर भेजे गए QR कोड और ईमेल को स्कैन करके कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी गई।
यहां सभी मेहमानों की कलाई पर अलग-अलग रंग के कागज के रिस्टबैंड बांधे गए, जिससे उन्हें रंग के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवेश मिला। कर्मचारियों, सुरक्षा और सेवा कर्मचारियों ने अलग-अलग रंग के रिस्टबैंड पहने थे। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि बहु-स्तरीय सुरक्षा कवर ने विशाल आयोजन स्थल को सुरक्षित किया था।