सक्ती - TI प्रवीण राजपूत की एक और बड़ी कार्यवाही , सियाराम को किया रंगेहाथ गिरफ्तार
सक्ती , 15-07-2024 1:47:35 AM
सक्ती 14 जुलाई 2024 - सक्ती जिला पुलिस के तेज तर्रार निरीक्षक प्रवीण राजपूत ने जब से डभरा थाने की कमान संभाली है तभी से अपराधियों और असमजिक तत्वो की शामत आ गई है। डभरा थाने की कमान संभालने के बाद TI प्रवीण राजपूत ने जिले में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 लाख कीमत की 02 क्विंटल गांजे के साथ अंतरजिला तस्कर को गिरफ्तार कर नशे के कारोबार पर नकेल कसा। यही नही TI राजपूत ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व रसूखदार नेता को गुंडागर्दी के आरोप में गिरफ्तार कर लोगो को यह संदेश दिया कि कानून से ऊपर कोई नही है।
नशे के कारोबार पर एक और प्रहार करते हुए TI प्रवीण राजपूत ने आज क्षेत्र के कुख्यात शराब तस्कर धुरकोट निवासी सियाराम बैरागी को 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसे न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दरअसल TI प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धुरकोट निवासी सियाराम बैरागी अपने घर मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब छिपा कर रखा हुआ है और उसे बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। मुखबिर की इस सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर रेड कार्यवाही कर शराब तस्कर सियाराम बैरागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
निरीक्षक प्रवीण राजपूत की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप का माहौल है।

















