पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चली गोली , एक हमलावर ढेर , एक्सन में अमेरिकी पुलिस
देश विदेश , 2024-07-14 11:31:05
अमेरिका 14 जुलाई 2024 - पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है। पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प पर गोली चलाई गई। गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप घायल हो गए। ट्रंप के चेहरे और कान पर खून के निशान दिखे। हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत ज्याद खून बह रहा था। इधर सुरक्षा बलो ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया है।
दरअसल अमेरेिका में राष्ट्रपति चुनाव - 2024 के लिए कैंडिडेट रैली कर रहे हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप बटलर में जब वे मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे।
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी की बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सीक्रेट सर्विस के जवान उन्हें स्टेज से सुरक्षित नीचे उतार रहे हैं। ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा है, “डोनाल्ड ट्रंप ने इस जघन्य हमले के दौरान तुरंत एक्शन लेने के लिए लॉ एनफोर्समेंट और सबसे पहले मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है। वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जा रही है।
हादसे को लेकर खुद ट्रम्प ने बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है।