आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को पड़ा भारी , हो गया यह कांड
बिहार , 10-07-2024 6:59:20 AM
पटना 10 जुलाई 2024 - पटना में शादीशुदा प्रेमिका के घर आधी रात को मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मुसहरी का है। मृतक मूलरूप से सीतामढ़ी का रहने वाला था और पटना के राजीव नगर में किराये के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति और देवर को गिरफ्तार किया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हुसैन अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने के बाद जगदेव पथ स्थित मुसहरी गया। वहां उसकी प्रेमिका ने ही घर का दरवाजा खोला और उसे घर के अंदर बुलाया। उस वक्त महिला के ससुराल वाले घर में ही सो रहे थे। उन्हें जैसे ही भनक लगी सभी लोग जाग गए। महिला के पति और देवर ने पहले घर में ही हुसैन के साथ मारपीट की। इसके बाद चोर-चोर का हल्ला करते हुए उसे बाहर ले गए। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और बिना कुछ समझे ही हुसैन को लाठी-डंडों से पीटने लगे।
सिर और अन्य जगहों पर चोट लगने से वह अधमरा हो गया। पुलिस को सूचना सुबह करीब 4 बजे मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

















