शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर , चार दिन बंद रहेगी सभी देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें , आदेश जारी
नई दिल्ली , 2024-07-06 19:55:11
नई दिल्ली 06 जुलाई 2024 - त्योहारों के साथ-साथ अन्य मौके पर मदिरा प्रेमी जाम छलकाते हुए मिल जाते हैं। कई बार नशे के कारण त्योहारों में अंशाति पैदा हो जाती है। इनसे बचने के लिए ऐसे खास मौकों पर शराब की दुकानों को बंद किया जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में भी जुलाई - सितंबर अवधि में चार दिन चार दिन बंद रहेंगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा होटल, क्लब, रेस्ट्रो-बार के साथ-साथ अन्य खुदरा और थोक परिचालन सहित अन्य सभी उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारी स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे।
हालांकि, एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
दरअसल, देश में ड्राई डे के दिन शराब बेचने और पीने दोनों पर ही पाबंदी रहती है। इस नियम का सभी दुकान दारों को पालन करना जरूरी है। ऐसे में जो लोग शराब का सेवन करते हैं वह पहले से ही शराब का स्टॉक रख लेते हैं। हर तीन महीने में दिल्ली सरकार ड्राई डे की सूची जारी करती है।