अगस्त में गिर जाएगी केंद्र की मोदी सरकार ?? , कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील
बिहार , 06-07-2024 12:55:18 AM
पटना 05 जुलाई 2024 - राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि अगस्त में केंद्र की एनडीए सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार बैसाखियों के सहारे बनी है, इसलिए यह ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि कुछ महीने बाद बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार का गठन होगा।
लालू यादव ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहूंगा कि वो आगामी चुनाव के लिए खुद को तैयार रखें। चुनाव कभी भी हो सकते हैं। केंद्र सरकार बहुत कमजोर है। उसकी नींव बहुत कमजोर है। इस सरकार का अपना कोई सिद्धांत नहीं है। सिद्धांत को ताक पर रखकर यह सरकार सत्ता में आई है। बहुत मुमकिन है कि अगस्त तक यह सरकार गिर जाएगी।
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार पांच साल तक नहीं चल पाएगी। यह बीच में ही गिर जाएगी। 2024 या 2025 में ही मध्यावधि चुनाव की स्थिति पैदा हो जाएगी। तेजस्वी ने दावा किया कि भाजपा दबे-कुचले लोगो का विकास नहीं चाहती। यह एक आरक्षण विरोधी पार्टी है। आरक्षण खत्म कर यह पार्टी समाज के दबे कुचले लोगों के हितों पर कुठाराघात करना चाहती है।

















