UGC-NET की परीक्षा रद्द , शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला , CBI करेगी गड़बड़ियों की जांच
नई दिल्ली , 2024-06-19 23:31:08
नई दिल्ली 19 जून 2024 - UGC-NET की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शिक्षा मंत्रालय ने UGC -NET 2024 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. बता दें कि परीक्षा में गड़बड़ियों की शिकायत सामने आ रही थी, जिसके चलते ये फैसला किया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा का आयोजन फिर से होगा और नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. परीक्षा में गड़बड़ी का मामला CBI को सौंपा जाएगा।
UGC-NET की परीक्षा 18 जून को ही आयोजित की गई थी. लेकिन इसमें गड़बड़ी की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इसे रद्द करने का फैसला किया. CBI के पास मामला जाने के बाद इन गड़बड़ियों से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ सकती हैं।
यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराता है। UGC- NET परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में PHD, जूनियर रिचर्स फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है।