EVM हो सकती है हैक , एलन मस्क के इस दावे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दी यह सफाई
नई दिल्ली , 2024-06-17 01:08:48
नई दिल्ली 17 जून 2024 - लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के साथ ही EVM एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. बल्कि इस बार इसमें भारत से बाहर के लोग भी बहस में शामिल है. EVM मशीन को हैक किया जा सकता है या नहीं, इस विषय पर रविवार को टेक अरबपति एलन मस्क और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहस तेज हो गई।
चंद्रशेखर ने टेक अरबपति से कहा कि भारतीय EVM कस्टम-डिजाइन किए गए हैं. ये सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं. इसपर टेस्ला के CEO ने जवाब दिया, ‘कुछ भी हैक किया जा सकता है.’
दरअसल, एलन मस्क ने EVM की सुरक्षा पर बहस छेड़ते हुए कहा था कि इसे आदमी या AI के जरिये हैक किया जा सकता है, इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए. एलन मस्क ने कहा, “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे मनुष्यों या AI के जरिये हैक किए जाने का जोखिम बहुत अधिक है।
पिछली मोदी सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में काम करने वाले चंद्रशेखर ने मस्क के दावे को गलत बताते हुए कहा कि मस्क की चिंताएं उन देशों पर लागू हो सकती हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टैंडर्ड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वोटिंग मशीनें बनाई जाती हैं, वे भारत पर लागू नहीं होती हैं।
भारतीय EVM कस्टम डिजाइन किए गए हैं, जो सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग-थलग हैं. इनमें कोई कनेक्टिविटी नहीं है, कोई ब्लूटूथ नहीं है, वाईफाई या इंटरनेट नहीं है।