सक्ती - सोंठी रेल समपार में बड़ा हादसा , बंद फाटक पार करने के दौरान बाईक सवार आया मालगाड़ी की चपेट में , उड़े परखच्चे
सक्ती , 14-06-2024 9:35:10 PM
सक्ती 14 जून 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सोंठी रेल समपार में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाईक के परखच्चे उड़ गए वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 03.30 बजे बंद फाटक पार करने की कोशिश के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में जँहा बाईक के परखच्चे उड़ गए वही युवक को गंभीर चोट आई है जिसे 112 की मदद से ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल सक्ती भेजा गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक सोंठी के राधाकृष्ण मंदिर के पास रहने वाला शिवा पटेल अपनी बाईक क्रमांक CG 11 AT 1831 से सिघनसरा की तरफ से सक्ती शहर आ रहा था इस दौरान सोंठी रेल समपार बंद था। शिवा ने जैसे तैसे एक तरफ के बंद गेट को पार कर लिया लेकिन दूसरे गेट को पार करने के दौरान तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

















