सक्ती - वार्ड NO 18 में है सट्टे का 'रौनक' , ID के जरिए लगता है दांव , सप्ताह में एक दिन होता है हिसाब
सक्ती , 14-06-2024 7:46:18 AM
सक्ती 14 जून 2024 - सट्टे के लिए बदनाम सक्ती शहर में रोज नए सटोरिये पैदा हो रहे है। कम समय और बिना मेहनत के रातों-रात लखपति बनने की चाहत में युवा सट्टे के दलदल में धंसते जा रहे है। इन युवाओं को ना अपने परिवार की बदनामी नजर आती है और ना अपना कैरियर खत्म होने का डर इन्हें तो दिखता है तो सिर्फ कड़क नोटो के बंडल।
इस कड़ी में हम आज बात करने जा रहे है सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 के उन दो युवाओं की जिनकी उम्र महज 22 से 25 साल के बीच है लेकिन कर्मो की वजह से इन दोनों का का नाम भी सटोरियो की लिस्ट में शामिल हो चुका है बस देर है तो इस बात की कब ये पुलिस के हत्थे चढ़े।
इन दोनों युवाओं की वजह से वार्ड क्रमांक 18 में सट्टा को लेकर ऐसी "रौनक" है कि लोग इनके पास अंक से लेकर IPL और लगभग क्रिकेट के सभी मैच में सट्टा लगाते है। ये दोनों इतने शातिर है कि पकड़े जाने के डर से गांव देहात के लोगो को ID बांट कर दांव लगवाते है और हार-जीत का हिसाब सप्ताह में एक दिन करते है।
सूत्रों की माने तो ये दोनों युवा सटोरिये आपस मे रिश्तेदार है और एक अंक सट्टे का कारोबार करता है तो दूसरा क्रिकेट सट्टे का। और इन दोनों के बारे में सिर्फ सट्टा खेलने और खिलवाने वालो को ही जानकारी है। ऐसे में अब तक दोनो का नाम पुलिस की लिस्ट में नही आ पाया है।
इन दोनों को लेकर हमारी पड़ताल जारी है,,

















