शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में नजर आए रहस्यमयी जानवर को लेकर बड़ा खुलासा
नई दिल्ली , 2024-06-11 01:00:03
नई दिल्ली 11 जून 2024 - नरेंद्र मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस बीच 10 जून को मंत्रिमंडल का भी बंटवारा हो चुका है। इस बीच एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया। दरअसल 9 जून को जब मोदी सरकार के सभी मंत्री शपथ ले रहे थे। इस दौरान शपथ वाले मंच के पीछे एक जानवर टहलता दिखाई दे रहा था।
इस रहस्यमयी जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर देश भर के मीडिया संस्थानों ने तमाम तरह की खबरें बनाईं। दावा किया गया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच के पीछे रहस्यमयी जानवर दिखा है। हालांकि अब दिल्ली पुलिस ने इस पर अधिकारिक बयान देते हुए इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "दिखाए जा रहे तथ्य गलत हैं। कैमरे में जो जानवर कैद हुआ है, वह एक पालतू बिल्ली है। कृप्या इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।" दिल्ली पुलिस ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, "कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान ली गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह एक जंगली जानवर है। यह तथ्य बिल्कुल गलत है।