सक्ती - एसपी IPS अंकिता शर्मा ने बदले 07 थानों के प्रभारी , विवेक गए लाईन अब ब्रजेश होंगे सक्ती के नए थानेदार
सक्ती , 10-06-2024 10:01:40 PM
सक्ती 10 जून 2024 - सक्ती एसपी IPS अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए जिले में तबादला एक्सप्रेस चला कर सात थाना प्रभारियों के प्रभार बदले है। रक्षित केन्द्र में तैनात ब्रजेश तिवारी को सक्ती का प्रभार दिया गया है वही सक्ती थानेदार विवेक शर्मा को रक्षित केन्द्र भेजा गया है।
सोमवार दोपहर SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाईन में पदस्थ TI बृजेश तिवारी को सक्ती थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं वर्तमान TI विवेक शर्मा को रक्षित केंद्र भेजा गया है जबकि TI प्रवीण सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी बाराद्वार बनाया गया है इसी तरह निरीक्षक राजेश पटेल को आरक्षि केंद्र से थाना प्रभारी मालखरौदा , राजेश चंद्रवंशी थाना प्रभारी मालखरौदा को थाना प्रभारी नगरदा , अमित सिंह थाना प्रभारी नगरदा को साइबर सेल प्रभारी , बाराद्वार थाना प्रभारी गगन वाजपेई को रक्षित केंद्र जीविशा में पदस्थ किया गया है।

















