सक्ती से बड़ी खबर - खेत मे सड़ी गली लाश मिलने से मची सनसनी , ग्रामीणों ने जताई इस बात की आशंका
सक्ती , 07-06-2024 1:13:52 AM
सक्ती 06 जून 2024 - इस वक्त कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा ग्राम पंचायत पोरथा के आश्रित ग्राम भालूडेरा के खेत में एक युवक की 4 से 5 दिन पुरानी सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी मच गई है। ग्रामीणों द्वारा लू से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान बिहारी लाल साहू 45 वर्ष डेरागढ़ के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया की मृतक बिहारी लाल अपनी पत्नी और गांव के अन्य लोगो के साथ नहर में चल रहे मरम्मत कार्य करने के लिए 31 मई को गया हुआ था उस समय नौतपा चल रहा था तेज गर्मी के कारण मृतक बिहारी लाल ने कहा की उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है वह अपनी भांजी के घर आराम करने के लिए जाने की बात कही और वह से निकल गया। जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने गांव के अन्य साथियों के साथ वापस अपने गांव आ गए।
जब मृतक बिहारी लाल घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके भांजी के घर संपर्क कर पूछताछ की जिसमे नही आने की बात कही। परिजनों ने बाराद्वार थाने में गुम इंसान की सूचना दर्ज कराई।
वही 5 जून की दोहपर को पोरथा निवासी श्याम राठौर किसी काम से खेत की और गया हुआ था। उसे तेज बदबू आने पर आस पास देखा तो एक शव पड़ा हुआ था। जोकि 4 से 5 दिन पुरानी थी। जिसकी सूचना सक्ती थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

















