सक्ती - भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े जीत के बाद सक्ती में हुआ जश्न का दौर शुरू
सक्ती , 05-06-2024 2:34:49 AM
सक्ती 04 जून 2024 - पूरे छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित जांजगीर चाम्पा लोकसभा में सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े की जीत की खबर के बाद पूरे सक्ती शहर में जश्न का माहौल है। कमलेश जांगड़े की जीत पर भाजपाइयों में खुशियां मनाते हुए अग्रसेन चौक सहित कई जगहों पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और जीत का जश्न मनाया।
बता दे कि भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस के शिव कुमार डहरिया को 60 हजार से अधिक वोटो से हराकर सांसद बनने का गौरव हासिल किया। सांसद कमलेश जांगड़े सक्ती ही बेटी और बहू है। वे सक्ती से लगे ग्राम पंचायत मसानिया कला में रहती हैं।
अपनी जीत पर भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कहा कि यह जीत क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को समर्पित है, तथा पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने जो मेहनत के साथ इस चुनाव में काम किया एवं भीषण गर्मी के बावजूद पोलिंग बूथों पर डटे रहे यह उसी का प्रतिफल है।
लोकसभा क्षेत्र के सहसंयोजक डॉ खिलावन साहू सहित जिले के पार्टी पदाधिकारीयो ने भी इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार सक्ती से सांसद बना है जिससे जिससे शहर में भी काफी उत्साह है। वही लोगों का कहना है कि अब सक्ती में केंद्रीय योजनाओं को जहां गति मिलेगी तो वहीं रेलवे की समस्या से जूझ रहे शहर वासियों को भी अब रेलवे की सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज भी मिलेगा।

















