सक्ती - मतगणना के लिए पुलिस और प्रसासन की क्या है तैयारी , पड़े इस खबर में
सक्ती , 04-06-2024 2:46:11 AM
सक्ती 03 जून 2024 - लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कृषि उपज मंडी प्रांगण सक्ती में विधानसभा वार मतों की गिनती मंगलवार 04 ,जून को सुबह 08 बजे से शुरू की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग जिला सक्ती द्वारा थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग की जाएगी।
काउंटिंग स्थल पर केंद्रीय एजेंसी तैनात रहेगी। साथ ही 150 के लगभग पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्ट्रांग रूम के चारो तरफ CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक चौक में पुलिस की पाईन्ट ड्यूटी तथा पैदल पेट्रोलियम ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले वाहन की पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग चिन्हांकित कर शासकीय कर्मचारी एवं प्रत्याशी,अभिकर्तागण तथा आम नागरिकों के लिए के लिए पृथक पृथक कुल 06 पार्किंग स्थल व्यवस्था की गई है।
काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नशीली सामग्रियों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगी।

















