छत्तीसगढ़ - हॉस्पिटल के A/C में ब्लास्ट , एक युवक गंभीर रूप से घायल , रायपुर रिफर
गरियाबंद , 01-06-2024 5:05:50 AM
गरियाबंद 31 मई 2024 - जिला अस्पताल में हादसे की खबर सामने आई. यहां A/C मेंटेनेंस के दौरान कंप्रेशर फट गया और मैकेनिक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार A/C में गैस डालने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 3 मैकेनिको बुलाया था. इस दौरान, एक मैकेनिक एसी में गैस भर रहा था और उस वक्त हादसा हो गया।
गैस कैन के फटने की आवाज अस्पताल गूंज उठा और अफरा-तफरी मच गई. घायल मैकेनिक के चेहरे में चोट आई है. डॉक्टर हरीश चौहान ने कहा कि आरंभिक उपचार के बाद घायल को रायपुर रेफर किया गया है. मैकेनिक का नाम दीपेश राणा बताया जा रहा है।



















