चार धाम की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्री की उत्तराखंड में मौत , सदमे में परिजन
गरियाबंद , 30-05-2024 1:53:13 AM
गरियाबंद 29 मई 2024 - जिला अस्पताल गरियाबंद में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 देवेंद्र सोनी का बीती रात उत्तराखंड में निधन हो गया। देवेन्द्र सोनी चार धाम की यात्रा में उत्तराखंड गए थे। यात्रा के पहले पड़ाव उत्तर काशी में रात 11 बजे उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस दौरान उनकी पत्नी और बड़ी बहन भी साथ मौजूद थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एवं निवास ग्राम मजरकट्टा में शोक की लहर फैल गई है।
गरियाबंद से 1600 किमी दूर उत्तराखंड में निधन होने के चलते परिजनों ने उत्तर काशी में ही उनके अंतिम संस्कार का निर्णय लिया है। उनके पुत्र अंकित सोनी एवं परिवार के अन्य सदस्य रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए है।



















