सक्ती - हज यात्रा पर रवाना हुए अधिवक्ता गनी मोहम्मद और असगरी बेगम , लोगो ने दी बधाई
सक्ती , 29-05-2024 8:23:25 PM
सक्ती 29 मई 2024 - मुस्लिम समुदाय से इस्लामिक भाई गनी मोहम्मद एवं असगरी बेगम भारत से सउदी अरब के मक्का मदीना हज यात्रा के लिए रवाना हुए है। गनी मोहम्मद एवं असगरी बेगम 28 मई की शाम 07 बजे सक्ती से नागपुर स्थित एयरपोर्ट जाने के लिए सक्ती रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा रवाना हुए।
गनी मोहम्मद एवं असगरी बेगम को हज यात्रा की बधाई देने शहरवासी भारी संख्या मे सक्ती रेलवे स्टेशन में मौजूद रहे, वही कुछ मुस्लिम भाई उनके साथ नागपुर स्थित एयरपोर्ट तक पहुचाने हेतु रवाना हुए जहां से 30 मई को नागपुर एयरपोर्ट से सउदी अरब स्थित जेद्दाह एयरपोर्ट के लिए रवाना होगे,जहाँ पैगम्बर मुहम्मद के सुन्नतो में चलते हुए हज मुकम्मल करेगे जोकि मुस्लिम समाज इस्लाम के 5 प्रथाओं मे से एक है।
जिसे मुस्लिमो द्वारा अपने पुरे जीवन काल मे करना फर्ज है वे 5 फर्ज है कलमा, नमाज, रोजा, जकात, हज, जिसमें से 5 वां फर्ज हज साहीबे हैसियत यानी माली तौर पर मजबूत लोगो के लिए लागू होती है हज और उमराह दोनो धार्मिक यात्रा करने को दुनियाँ भर के मुस्लिम सउदी अरब पहुँचते हैं जिसमें हज इस्लामिक माह के आखिरी महीने जिल हिज्जा यानी बकरीद त्यौहार के दरमियान पुरी की जाती है और उमराह पूरे साल भर कभी भी की जाती है, हज का मकसद मुसलमानों को अल्लाह के प्रति अपना ईमान और ईबादत को जाहिर करने का मौका मिलता है यह यात्रा अपने गुनाहों से माफी मांगने और एक नये जीवन की शुरुआत करने का मौका देती है।

















