सक्ती पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग नंदू महंत , अजय सिंधी के साथ मिलकर लोगो से करता था ठगी
सक्ती , 26-05-2024 2:36:42 AM
सक्ती 25 मई 2024 - सक्ती पुलिस ने शेयर मार्केट , जुआ सट्टा और कैसिनो के नंबर देने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले शातिर आरोपी शिवनंदन उर्फ नंदू महंत (32) को खरसिया से गिरफ्तार किया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पासीद निवासी नेहरू राठौर ने थाने आकर लिखित शिकायत किया कि खरसिया निवासी शिवनंदन महंत शेयर मार्केट के रुपये डबल करने के नाम पर उसके साथ 05 लाख की ठगी की है।
शिवनंदन महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो खुलासा हुआ, की वह घरघोड़ा, सारंगढ़, सरसीवा सहित कई जगहों पर भी ठगी कर चुका है, और वहां अपराध भी दर्ज है। शिवनंदन महंत इतना शातिर है, की लोग आसानी से इसके जाल में फंस जाते थे।
आरोपी शिवनंदन महंत अभी तक अपने साथी अजय सिंधी के साथ 50 से ऊपर लोगों को ठगी कर चुका है और ठगी की रकम का करोड़ों के जाने का अंदाजा है। सक्ती पुलिस ने शिवनंदन महंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज भेज दिया है।

















