छत्तीसगढ़ - परसखोला पिकनिक स्पॉट में संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 25-05-2024 3:23:43 AM
कोरबा 24 मई 2024 - बालको थाना अंतर्गत परसखोला पिकनिक स्पॉट में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाखोला पिकनिक स्पॉट में रोज की तरह ग्रामीण झरने में नहाने पहुंचे थे। जहां उन्होने एक युवक का शव पानी में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना बालको पुलिस को दी गई।
मृतक के शव से कुछ दूर पर उसके कपड़े, चश्मे, गाड़ी की चाबी के साथ अन्य सामान बरामद हुए है। मृतक के पास से एक दस्तावेज मिला है, जिसमे उसका नाम विजय कुमार पिता ईश्वर सिंह, पता विजय नगर बताया जा रहा है।
बहरहाल मौके पर पहुंचे ASI चंद्रशेखर वैष्णव एवं आरक्षक संजीव सिंह के द्वारा शव पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

















