इस दिन से लगने जा रहा है नौतपा , सूर्य तपेगा या फिर देगा राहत , जाने क्या कहता है पं भोलाशंकर तिवारी का ज्योतिष
सक्ती , 25-05-2024 2:43:15 AM
सक्ती 24 मई 2024 - शनिवार से नवतपा शुरू हो रहा है। हालांकि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से लोगों को थोड़ी राहत अवश्य मिली है। लेकिन ये राहत ज्यादा समय के लिए नहीं रहा। इस बार कल 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इस कारण सूर्य की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी।
सक्ती के आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी के ज्योतिष के मुताबिक सूर्यदेव 25 मई को 03.15 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद नौ दिन का नौतपा रहेगा। मालूम हो कि जेठ मास की ग्रीष्म ऋतु नौतपा तक को अधिक गर्मी का संकेत माना जाता है। नौतपा शुक्ल पक्ष में आद्र्रा नक्षत्र से 9 नक्षत्रों तक यानी 9 दिनों तक रहता है। यह आवश्यक नहीं है कि नौतपा में अधिक गर्मी हो।
पंडित भोलाशंकर तिवारी ने बताया कि आद्र्रा के 9 नक्षत्रों तक जो सबसे अधिक गर्मी प्राप्त करता है, बाद में सूर्य उस नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है और अच्छी वर्षा होती है। नौतपा की शुरुआत भी रोहिणी नक्षत्र से होगी। हर साल नौतपा में तेज हवा के साथ बवंडर और बारिश की संभावना रहती है। बीते कुछ सालों से नौतपा में बारिश होती रही है।
खगोल विज्ञान के अनुसार इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणे सीधे लंबी पड़ती है। इस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है। यदि क्षेत्र नौतपा के सभी दिन पूरे रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है। पंडित भोला शंकर तिवारी के ज्योतिष गणना के मुताबिक इस साल शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा।

















