सक्ती - संतोषी और राम मंदिर में चोरी करने वाला शातिर चोर अरमान खान गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही
सक्ती , 25-05-2024 12:32:54 AM
सक्ती 24 मई 2024 - जिला मुख्यालय सक्ती के संतोषी मंदिर और राम मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए सक्ती पुलिस ने बुधवारी बाजार निवासी अरमान खान पिता शलिम (उम्र 21) को गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मुरारी लाल अग्रवाल पिता स्व. विनोद अग्रवाल उम्र 43 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 हटरी चौक ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 16-17 मई की दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा संतोषी मंदिर एवं राधा कृष्णा मंदिर में मंदिर के पीछे तरफ का ताला तोड़कर सोने, चांदी, तांबा, पीतल के सामानो को चोरी कर ले गया है।
मामला मंदिर की चोरी से संबंधित होने से एसपी अंकिता शर्मा ने तत्काल चोरों की पता तलाश कर शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए ASP रमा पटेल और SDOP मनीष कुंवर के नेतृत्व में सक्ती TI विवेक शर्मा की टीम ने विवेचना दौरान संदेही अरमान खान पिता शलिम उम्र 21 साल निवासी बुधवारी बजार सक्ती को तलब कर बारीकी से पूछताछ करने पर आपोपी द्वारा रात्रि करीबन 02. 30 बजे संतोषी मंदिर एवं राधकृष्ण मंदिर के मुर्ति में लगे सोने चांदी के गहनों को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी द्वारा कुछ सोने चांद के जेवर अपने घर में चावल डिब्बा के अंदर छिपा कर रखना तथा कुछ जेवर को दर्री तलाब के पास छिपाना बताये जाने पर आरोपी के द्वारा एक नग चांदी का छत्र , एक नग चांदी का मुकुट और एक नग मेटल का मुकुट व 11 नग ताबा का प्लेट को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

















