सक्ती - मनमानी करना महिला सरपंच नर्मदा बाई को पड़ा भारी , अब जा सकती है सरपंची
सक्ती , 23-05-2024 3:34:28 AM
सक्ती 22 मई 2024 - सक्ती जिले के ग्राम पंचायत देवरमाल की महिला सरपंच को शासकीय योजना के तहत निर्मित तालाब को फ्लाई एस राखड़ से पाटना भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने पर अब सक्ती SDM ने ग्राम पंचायत देवरमाल की महिला सरपंच नर्मदा बाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
SDM कार्यालय से जारी नोटिस में लेख किया गया है कि ग्राम देवरमाल, तहसील सक्ती जिला सक्ती में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 09 में से रकबा लगभग 1.00 एकड पर शासकीय योजना के तहत तालाब निर्मित की गई थी। जिसे आपके द्वारा फ्लाई एस राखड़ से पाट दिया गया है। जारी नोटिस में लेख किया गया है कि कारण बतावे कि क्यो न आपको पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत् ग्राम पंचायत देवरमाल के सरपंच पद से पृथक करते हुए आगामी छः वर्ष के लिए पंचायत चुनाव से अयोग्य घोषित कर दिया जावे।

















