सक्ती - दमाऊधारा में हादसा , नहाने के दौरान झरने में बह कर लापता हुई महिला , तलाश जारी
सक्ती , 23-05-2024 3:11:09 AM
सक्ती 22 मई 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के नगरदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा रिषभतीर्थ (दमाऊधारा) के झरने में नहाने के दौरान एक 50 वर्षीय महिला डूब कर लापता हो गई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पंहुची नगरदा पुलिस ने पानी मे महिला की तलाश की लेकिन सफलता नही मिली। अंधेरा होने की वजह से तलाश बंद कर दी गई है और अब सुबह एक बार फिर से तलाश की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम खर्री पारा निवासी एक 50 वर्षीय महिला अपने पोते- पोतियों के साथ झरने में नहाने गई थी इस दौरान वह डूब गई जिसके बाद दोनो बच्चो ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

















