सक्ती - किराए के डॉक्टरों के भरोसे चल रहे है सक्ती के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , स्वास्थ्य विभाग बना घृतराष्ट्र
सक्ती , 23-05-2024 1:23:19 AM
सक्ती 22 मई 2024 - सक्ती के जिला बनते ही बाराद्वार रोड में कुकुरमुत्ते की तरह खुले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटलों में रोज नए कांड हो रहे है कोई कांड मीडिया की सुर्खी बन रहा है तो कोई कांड चढ़ावा की भेंट चढ़ कर रह जा रहा है।
इसमें खास बात यह है कि बाराद्वार रोड में चल रहे सभी हॉस्पिटल किराए के डॉक्टरों के भरोसे चल रहे और ये कोई हवा हवाई बात नही है। एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का डॉक्टर मालखरौदा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ तो वही दूसरे मल्टी स्पेशलिटी के डॉक्टर का चाम्पा में आलीशान हॉस्पिटल है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इनके सक्ती में संचालित मल्टी स्पेशलिटी में मरीजों का ईलाज कौन कर रहा है।
हॉस्पिटल के बाहर बड़े बड़े नियॉन लाइट और भीतरी तामझाम को देख कर लोग इस उम्मीद में इनके हॉस्पिटल पंहुचते है कि यहाँ उनका बेहतर ईलाज होगा लेकिन होता क्या है ये उन्हें पता होगा जो इस हॉस्पिटल में ईलाज करा चुके है। इन मल्टी स्पेशलिटी में मरीज भर्ती हुआ नही की बिल का मीटर घूमना शुरू हो जाता है। और जब यह मीटर रुकता है तब तक मरीज के परिजन लूट चुके होते है।
इन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटलों को एक प्रकार से स्वास्थ्य विभाग का संरक्षण प्राप्त है यही वहज है कि अधिकारी इन हॉस्पिटलों की तरफ झांकना तक गवारा नही करते। लोग तो यह भी कहते है कि सरपरस्त अधिकारी का एक फोन आने पर इन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्ता धर्ता "खम्भा" लेकर पँहुच जाते है। ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि अगर सब कुछ इसी तरह से चलते रहा तो वो दिन दूर नही जब इन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में "मुर्दों" का भी इलाज होने लगेगा।

















