सक्ती में सट्टे के साथ दहशत का भी ब्यापार करता था सटोरिया कालू सेट्टी , हुआ चौकाने वाला खुलासा
सक्ती , 21-05-2024 8:05:14 PM
सक्ती 21 मई 2024 - IPL सट्टा खिलाने के आरोप में चार दिन से सक्ती उप जेल में बंद सटोरिया अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कालू सेट्टी पुलिस का मुखबिर होने का दावा कर लोगो को भयभीत करता था।
दरअसल कालू सेट्टी ने गिरफ्तार होने से पहले सक्ती शहर एक अफवाह फैला रखी थी कि वह पुलिस का मुखबिर है और उसका एक पुलिस अधिकारी के साथ रोज का उठना-बैठना है अगर वो चाहे तो किसी को भी गिरफ्तार करवा कर जेल भेज सकता है। इतना ही नही कालू सेट्टी पूरे शहर में यह भी कहते घूमता था कि वह थाने में भी बैठ कर सट्टा खिला सकता है और मुखबिर होने की वजह से कोई उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है। अब इस अफवाह से कालू सेट्टी ने कितना धन कमाया इसकी जानकारी नही मिल पाई है लेकिन कालू सेट्टी के गिरफ्तार होने के बाद पूरे सक्ती में इस बात की चर्चा है कि कालू सेट्टी सट्टे के साथ दहशत का ब्यापार भी करता था।
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले सक्ती पुलिस ने हटरी चौक स्थित एक धर्मशाला में छापा मार कर कुछ लोगो को जुआ खेलते गिरफ्तार किया था , पुलिस की रेड से पहले इस जुआ फड़ पर कालू सेट्टी भी मौजूद था और जैसे ही कालू सेट्टी जुए के फड़ से बाहर निकला उसके कुछ देर बाद पुलिस ने दबिस दे दी।
इस घटना के बाद कालू सेट्टी पर जुए की मुखबिरी करने का आरोप भी लगा था और इसका VIDEO भी वायरल हुआ था। जिसके बाद से कालू सेट्टी यह कहते फिरता था कि वह पुलिस का मुखबिर है, कालू सेट्टी के इस झूठ को सच मान कर लोग थाने में उसकी शिकायत नही कर पाते थे जिसका फायदा वह खूब उठाता था।

















