छत्तीसगढ़ - एक साथ निकली 19 अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव , गमगीन माहौल में एक साथ जली 10 चिता
कबीरधाम , 2024-05-21 13:20:34
कवर्धा 21 मई 2024 - कवर्धा जिले के ग्राम सेमहारा में जब मंगलवार को एक साथ 19 लोगों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार में शामिल सभी की आंखें नम हो गई। हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार ह्रदय विदारक रहा। एक ही चिता पर 10 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। अंतिम संस्कार में डिप्टी CM विजय शर्मा भी शामिल हुए।
बतादें कि कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुए पिकअप हादसे में राष्ट्रपति की दत्तक संतान बैगा जनजाति के 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बारह लोगों ने पिकअप से कूदकर जान बचाई। सभी मृतक ग्राम सेमहारा के रहने वाले थे, जो पिकअप से जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। कई ऐसे भी लोग हैं, जो एक ही परिवार के थे। ऐसे में परिवार के लोगों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।