छत्तीसगढ़ - पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे की कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद , पुलिस जांच में जुटी
रायपुर , 2024-12-22 20:26:15
रायपुर 22 दिसम्बर 2024 - कांग्रेस के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा ओड़िशा बोर्डर पर बरामद हुआ है। CG 06 GY 8111 नंबर की गाड़ी की तलाशी के दौरान गांजे के अलग-अलग पैकेट मिले हैं। हालांकि पुलिस की चेकिंग देख गाड़ी चला रहा युवक फरार हो गया। चर्चा है कि गाड़ी पूर्व विधायक का ही एक रिश्तेदार चला रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सारंगढ़ पुलिस ने बोर्डर पर टीम को तैनात कर जांच शुरू की। इसी दौरान एक कार में हुटर और हाईमास्क लगी लाइट वाली कार दिखी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की, तो तलाशी के दौरान151 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि किस्मत लाल नंद पुलिस में DSP थे। 2018 में किस्मत लाल नंद ने नौकरी छोड़ दी, उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया। पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिये, 52 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से उन्होंन जीत दर्ज की और कांग्रेस विधायक बने थे। 2023 में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। हालांकि उन्होंने बगावत कर चुनाव लड़ा, लेकिन वो बुरी तरह से हार गये।