सक्ती - सूरज एजेंसी में चोरों का धावा , नगद सहित हजारों का सामान पार , पुलिस जांच में जुटी
सक्ती , 21-05-2024 4:28:46 PM
सक्ती 21 मई 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा चोरों ने पुलिस लाईन ( रक्षित केंद्र ) के ठीक सामने खाई खजाने के थोक सामानों की दुकान सूरज एजेंसी में धावा बोल कर दुकान के गल्ले में रखे लगभग 40 हजार रुपये नगद सहित सामानो पर हाथ साफ कर दिया है।
सूचना के बाद सक्ती थाना थाना प्रभारी विवेक शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सूरज एजेंसी के संचालक गोपाल मित्तल ने बताया कि रात को वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह जब दुकान खोले तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान के ऊपर से टीन में से छलांग लगाकर दुकान के पीछे बड़े गोदाम के रोशनदान में से अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

















