सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने ऐसा क्यों कहा कि तैयार है हम , क्या है इस बात का मतलब , पढ़े इस खबर में
सक्ती , 20-05-2024 7:53:14 PM
सक्ती 20 मई 2024 - क्रिकेट के महाकुंभ IPL सीजन 2024 अंतिम चरण में है और इसी अंतिम चरण के दौरान सक्ती पुलिस ने जो दो बड़े विकेट चटकाए है उसकी चर्चा सालों तक चलेगी। क्रिकेट सट्टे पर हो रही पुलिसिया कार्यवाही को लेकर जब सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने दो टूक लहजे में कहा है अब वो दिन लद गए जब हर चौके छक्के पर दांव लगता था।
विवेक शर्मा ने कहा कि दांव तो अब भी लगेंगे लेकिन चौके छक्के पुलिस लगाएगी और सटोरिये क्रिकेट की बॉल की तरह सीधे स्टेडियम से बाहर होंगे और इसके लिए "तैयार है हम" इसका मतलब साफ है कि अब सक्ती में क्रिकेट सट्टा और अंक सट्टा खेलने और खेलवाने वालो के लिए कोई जगह नहीं बची है।
सट्टे पर हो रही लगातार कार्यवाही से सटोरियों में कितनी दहशत है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरफ्तार होने के बाद सटोरियों का पेंट पर ही लेटरिंग और पेशाब निकल जा रहा है। बहरहाल वर्तमान में हो रही कार्यवाही से आम लोग काफी खुश है।

















