सक्ती - अपने साथ कई और लोगो को जेल लेकर जाएगा सटोरिया कालू सेट्टी?? , जाने क्या है मामला
सक्ती , 20-05-2024 7:07:40 AM
सक्ती 20 मई 2024 - सट्टे के गढ़ सक्ती में ऑनलाइन सट्टे पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही कार्यवाही से कई सटोरिये या तो गायब हो गए है या फिर सट्टे के धंधे से किनारा कर लिए है।
और इन सबके पीछे की वजह है "प्रेस कॉन्फ्रेंस" पहले पुलिस सटोरियों को गिरफ्तार करती और चुपके से कोर्ट में पेश कर देती जिससे ना तो लोगो को जानकारी हो पाती थी और ना सटोरिये शर्मिंदा होते थे। लेकिन जब से सक्ती जिले में IPS अंकिता शर्मा पुलिस की कमान संभाली है तब से "प्रेस कॉन्फ्रेंस" की परिपाटी शुरू की गई है। अब पुलिस सटोरियों को मीडिया के सामने पेश कर पत्रकार वार्ता करती है जिससे सटोरियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
यही नही अब सटोरियों से जप्त मोबाईल या लैपटॉप को फोरेंसिक में भेज कर डेटा रिकवर भी कराया जा रहा है। डेटा रिकवर होने से उन सफेदपोशों का नाम सामने आएगा जिसकी सरपरस्ती में ये पूरा खेल चल रहा है।
सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने बताया की अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी और राहुल अग्रवाल से जप्त मोबाइल , लेपटॉप को रिकवर करने के साथ बैंक अकाउंट और UPI से हुए ट्रांजैक्शन की भी डिटेल निकाली जा रही। डिटेल मिलने के बाद संबंधित लोगो से पूछताछ कर जांच के दायरे को आगे बढ़ाया जाएगा। और इसमें जो भी दोषी या सट्टा कारोबार से जुड़े होंगे उंसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों की माने तो पुलिस को डेटा मिलनी शुरू भी हो गई है जिसमे कुछ लोगों के नाम सामने आ चुके है और पुलिस उन्हें कभी भी थाने में तलब कर सकती है।

















