सक्ती - जेलर के सामने फेल हुआ सटोरिया कालू सेट्टी का हर पैतरा , काम नही आया रसूख और रुपया
सक्ती , 20-05-2024 2:18:47 AM
सक्ती 19 मई 2024 - सक्ती के इतिहास में सालों बाद ऐसा हुआ है कि गिरफ्तार होने के बाद किसी सटोरिये की रात जेल की चारदीवारी के भीतर मच्छरों के बीच कटी हो।अब से कुछ साल पहले सटोरियों को जुए की मामूली धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाता था और उन्हें थाने से ही मुचलका जमानत मिल जाती थी लेकिन जब से प्रदेश में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 06 और 07 लागू हुई है तब से सटोरियों की जमानत होना मुश्किल हो गया है।
मगर सटोरियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया था वे जेल वारंट कटते ही बीमारी का बहाना कर होस्पिटल में भर्ती हो जाते थे और उन्हें आसानी से जमानत मिल जाती थी। लेकिन जब से इस गोरखधंधे को लेकर मीडिया में खबर चली है तब से जेल प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर दिए है यही वजह है कि अब जमानत होते तक सटोरियों को जेल की रोटी तोड़नी पड़ रही है।
रविवार को गिरफ्तार हुए सटोरिया कालू सेट्टी ने भी हास्पिटलाइज्ड होने की कोशिश की लेकिन सक्ती उप जेल प्रबंधन ने कालू के इस पैतरे को विफल कर दिया अब जमानत होते तक कालू सेट्टी को आम कैदी के बीच रहना होगा।

















