छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटी , हादसे में माँ और बेटे की मौके पर ही मौत
बेमेतरा , 20-05-2024 1:33:14 AM


बेमेतरा 19 मई 2024 - बेमेतरा के बेरला थाना इलाके में रविवार को सड़क पर मौत दौड़ी. यहां ट्रैक्टर में सवार होकर मां बेटे धान लेने खेत जा रहे थे. तभी सोढ़ गांव के पास ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर पलटने से मां और बेटे ट्रैक्टर में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सोढ़ गांव में हादसे की खबर जैसे ही फैली लोगों की भीड़ लग गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को सीधा करने का काम किया गया. उसके बाद घटनास्थल से मां और बेटे दोनों के शव को निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेमेतरा के जिला अस्पताल भिजवाया।