सट्टे के गढ़ सक्ती में पुलिस का एक और प्रहार , राम मंदिर के पास से ऑनलाईन सट्टे का बड़ा बुकी गिरफ्तार
सक्ती , 19-05-2024 7:39:48 AM
सक्ती 19 मई 2024 - सट्टे के गढ़ सक्ती में पुलिस ने एक और बड़ा प्रहार करते हुए ऑनलाइन सट्टे के बड़े बुकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुकी के पास से कई मोबाइल सहित लाखो का हिसाब जप्त किया है। फिलहाल पुलिस इस बुकी से पूछताछ कर आगे की कड़ी जोड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। सक्ती पुलिस रविवार दोपहर तक इस मामले का खुलासा कर सकती है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस बुकी को गिरफ्तार करने जब पुलिस की टीम राम मंदिर के पास उंसके घर पंहुची तो सटोरिये ने खुद को कमरे में बंद कर बचने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस से बच नही सका। चश्मदीदों के मुताबिक जब पुलिस ने बुकी को गिरफ्तार किया तब वह डर से उसने पेंट पर ही लेटरिंग और पेशाब कर डाला। जिसे किसी तरह पुलिस थाने लेकर गई।
बताया जा रहा है कि यह बुकी माय डायमंड ( my Diamond ) नाम के एप से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टे पर दांव लगवा रहा था। 17 दिन के भीतर सक्ती पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर काफी हद तक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है लेकिन एक बड़ी मछली अभी भी पुलिस की पँहुच से दूर खुले समुद्र में घूम रही है और जब तक यह मछली पुलिस की गिरफ्त में नही आती तब तक सक्ती से सट्टे का खात्मा होना सम्भव नही लगता है।
- इस खबर पर अपडेट पाने के लिए अभी हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़े-

















