राहुल तो सिर्फ झांकी है , अभी कई लोगो का नंबर आना बाकी है , सक्ती पुलिस इन लोगो को करने जा रही है गुण्डा लिस्ट में शामिल
सक्ती , 17-05-2024 7:28:30 AM
सक्ती 17 मई 2024 - सक्ती जिला पुलिस की कमान जब से IPS अंकिता शर्मा ने संभाला है तब से पुलिस विभाग में कसावट देखने को मिल रही है। थाने के सुस्त मुर्गे भी अब बांग देने लगे है। साथ ही गुण्डा , बदमाश और सटोरियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में हड़कंप का माहौल है।
इसका उदाहरण इस सीजन के IPL मैच में देखने को मिला जब सट्टे के लिए बदनाम सक्ती शहर के सटोरियों या तो गायब हो गए या फिर एंड्राइड फ़ोन की जगह मामूली की पैड वाला मोबाईल लेकर घूमने लगे। एक सटोरिया किसी तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसकी इतनी दुर्गति हुई कि उसने सट्टे के कारोबार से तौबा करने की कसम खा ली।
एसपी IPS अंकिता ने हाल ही में सक्ती जिले के 07 बदमाशों को तड़ीपार कराने का जो आदेश कलेक्टर से जारी कराया उतनी बड़ी कार्यवाही आज तक नही हुई। और गुरुवार की देर शाम SP कार्यालय से जारी एक लिस्ट ने तो मानो सक्ती में भूकंप ही ला दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल तो सिर्फ झांकी है , अभी कई लोगो का नंबर आना बाकी है। इसका मतलब यह है कि अभी सक्ती में कई लोगो की जन्मकुंडली तैयार हो रही है और जल्द ही इन्हें भी तड़ीपार या फिर गुण्डा लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
जिन लोगो की जन्मकुंडली तैयार की जा रही है उसमें सटोरिये , आदतन बदमाश , पोलटिकल गुण्डा ,चार से अधिक अपराधों में शामिल आरोपी , आदतन जुआरी , अवैध शराब विक्रेता और रंगदार शामिल है।

















