छत्तीसगढ़ - कांग्रेस नेता की हत्या का पर्दाफाश , इस वजह से दिया गया था वारदात को अंजाम
नारायणपुर , 2024-05-16 22:13:38
नारायणपुर 16 मई 2024 - नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने दुर्ग,रायपुर और बिलासपुर जिला में छापेमार कार्रवाई कर इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार जब्त किया है। वहीं इस मर्डर का मास्टर माइंड मनीष राठौर बताया जा रहा है, जो कि अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक विक्रम बैस और घटना का मास्टर माइंड मनीष राठौर के बीच पुरानी रंजीश थी। जिसके कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
बता दे कि 13 मई की रात कांग्रेस नेता और परिवहन संघ के सचिव विक्रम बेस की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने विक्रम बैस पर गंडासे से जानलेवा हमला करने के बाद तीन राउंड फायर किया था। इस अंधे कत्ल के बाद पुलिस लगातार हत्यारों का सुराग जुटा रही थी। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम के साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम का गठन किया गया था।
CCTV फुटेज व साइबर एनालिसिस के आधार पर नारायणपुर निवासी मनीष राठौर का नाम सामने आया। पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि इस हत्याकांड में मास्टर माइंड मनीष राठौर के साथ जसप्रीत सिंह सिद्द्धू, विश्वजीत नाग, विप्लव और विवेक अधिकारी ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही हत्या की साजिश रची थी।
कांग्रेस नेता विक्रम बैस के हत्याकांड मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी विश्वजीत नाग, संदीप यादव निवासी बोरसी थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग, राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी निवासी मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार, सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम निवासी थाना कोतवाली सेक्टर 06 जिला दुर्ग, जसप्रीत सिंह उर्फ पोतू निवासी बंगलापारा नारायणपुर और विवेक अधिकारी उर्फ सिदाम निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार किया है।