छत्तीसगढ़ - जंगल मे महिला की सड़ी गली लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
कबीरधाम , 2024-05-10 21:21:03
कवर्धा 10 मई 2024 - कबरी पथरा के जंगल में महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. महिला की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चिल्फी थाना के कबरी पथरा जंगल की घटना है. जानकारी के अनुसार, चरवाह गाय चराने जंगल की ओर गया था. इस दौरान उसने महिला की सड़ी-गली लाश देखी और मौके से भागकर ग्रामीणों को तत्काल घटना की सूचना दी।
जहां ग्रामीणों ने चिल्फी पुलिस को मामले की जानकारी दी और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला की पहचान मध्य प्रदेश के मंडला जिले की रहने वाली सुरपतिया बाई के रूप में हुई है. ग्रामीणों का आरोप है महिला हत्या की गई है. महिला का शव करीब एक सप्ताह पुराना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।