छत्तीसगढ़ - शादी वाले घर मे छाया मातम , दुल्हन की डोली से पहले उठी अर्थी , पुलिस जाँच में जुटी
बालोद , 10-05-2024 9:11:06 PM
बालोद 10 मई 2024 - बालोद में शादी के जश्न में उस वक्त मातम पसर गया, जब दुल्हन की डोली उठने से पहले घर में चाचा की अर्थी उठानी पड़ी। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना इलाके के हीरापुर गांव की है।
दरअसल श्याम कुमार साहू PWD विभाग दुर्ग में पदस्थ थे और आज उनकी भतीजी की शादी थी। शादी समारोह में ही शामिल होने के लिए श्याम कुमार साहू हीरापुर गांव आए थे। इसी दौरान शादी की तैयारी में जुटे चाचा नदी नहाने के लिए गए लेकिन नदी में में डूब गए। जानकारी होने के बाद नदी में रेस्क्यू का काम शुरू किया गया और घंटो की मसक्कत के बाद करीब 200 मीटर दूर श्याम कुमार साहू का शव बरामद कर लिया गया।
इधर घटना की सूचना के बाद शादी के जश्न में मातम पसर गया। आज ही मृतक के भतीजी की शादी होने वाली थी। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।


















