सक्ती से बड़ी खबर - शादी में आये दो बच्चो की नाले में डूबने से मौत , घर मे पसरा सन्नाटा
सक्ती , 09-05-2024 8:03:39 PM
सक्ती 09 मई 2024 - इस वक्त सक्ती कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरदा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा कर्रा नाला में नहाने के दौरान डूबने से दो मासूम बच्चो की मौत हो गई है। बच्चो के नाम रोहन सिदार और फलेश साहू बताया जा रहा है। फिलहाल सक्ती पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बोरदा निवासी अजय सिदार के यहां शादी हो रही थी. शादी कार्यक्रम में शामिल होने चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव निवासी इंदल सिदार, अपने पत्नी, 5 वर्षीय बेटे रोहन सिदार सहित आए हुए थे. गांव के गंगेश साहू के 5 वर्षीय बेटे फलेश साहू के साथ रोहन सिदार खेलते- खेलते कर्रा नाला के पास नहाने चला गया था।
जहां दोनों बच्चों को ढूंढते परिजन नाला के पास पहुंचे. वहां दोनों 5 वर्षीय मासूम बच्चों के कपड़े बाहर पड़े थे, फिर खोजबीन शुरू की गई. इसके बीच नाला में डूबे दोनों मासूम को बाहर निकाला गया और सक्ती अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने दोनों बच्चे रोहन सिदार , फलेश साहू को मृत घोषित कर दिया। घटना 08 मई की सुबह की बताई जा रही है।

















