सक्ती - चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने झोंकी ताकत , कहा ऐतिहासिक होगी कमलेश की जीत
सक्ती , 06-05-2024 2:08:27 AM
सक्ती 05 मई 2024 - छत्तीसगढ़ में आज देर शाम तीसरे चरण का चुनावी शोर थम गया है अब प्रत्याशी और समर्थक डोर टू डोर जा कर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इसी कड़ी में रविवार की शाम भाजपा नेता दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने कार्यकर्ताओं के साथ बाराद्वार में सघन जन सम्पर्क अभियान कर भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिनेश शर्मा ने बाराद्वार के रेलवे स्टेशन वार्ड , साप्ताहिक इतवारी बाजार सहित लगभग सभी वार्डो में घर-घर जा कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए जांजगीर चाम्पा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में मोदी की लहर चल रही है और भाजपा राज्य की सभी 11 की 11 सीट जीत रही है।
इस जन संपर्क अभियान में दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' के साथ कमलेश शास्त्री , अंजनी जिंदल , अरुण शर्मा , रमेश सिघानिया , धर्मेंद्र शर्मा , अजय राजपूत , पंकज अग्रवाल , अमित कलांरिया , आयुष शर्मा , महावीर राठौर , मुकेश सिघानिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

















